नदीम अशरफ बने अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश महासचिव, हुआ जोरदार स्वागत - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

नदीम अशरफ बने अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश महासचिव, हुआ जोरदार स्वागत

नदीम अशरफ बने अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश महासचिव, हुआ जोरदार स्वागत

Share This


नदीम अशरफ बने अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश महासचिव, हुआ जोरदार स्वागत


बदायूँ-अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश महासचिव बने नदीम अशरफ नगर पंचायत सखानू स्थित आवास पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन आपको बता दें मोहम्मद नदीम अशरफ को अपना दल एस का प्रदेश महासचिव बनने पर पार्टी को उत्तर प्रदेश में खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी मजबूती मिलेगी इससे पहले मोहम्मद नदीम अशरफ आरपीआई में कई अहम पदों पर रहे कुछ समय पहले अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की थी उनकी सक्रियता को देखकर अपना दल एस  राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनुप्रिया पटेल सांसद मिर्जापुर के अनुमोदन पर  अल्पसंख्यक मंच प्रदेश महासचिव मनोनीत किए गए हैं नदीम अशरफ के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच  बनने  पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है इस मौके पर नदीम अशरफ ने कहा कि प्रदेशभर में सर्व समाज को जोड़ने के लिए हर संबभ प्रयास किया जाएगा उसके लिए चाहे दिन रात क्यों ना एक करना पड़े हमारा लक्ष्य बहन अनुप्रिया पटेल को 2022 में प्रदेश का मुखिया बनाना है इस मौके पर जिलाध्यक्ष   कामता प्रसाद शाक्य जिलाउपाध्यक्ष शिवेंद्र पटेल जिलाउपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा जिला सचिव पंडित सोनू शर्मा विधानसभा अध्यक्ष आकाश शाक्य डॉ पंकज राठौर ठाकुर मोहित शोएब अहमद धर्मवीर शाक्य जव्बाद मुख्तार अशरफ मुदस्सिर हसन  अली जफर अली असगर अली हिमायू अली इमरान फहीम अहमद आदि उपस्थित रहे

Ads