2022 में प्रसपा के बिना प्रदेश मे सरकार नही बन सकती : जीशान ,केक काटकर मनाया शिवपाल यादव का जन्मदिन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यूथ बदायूं के जिला अध्यक्ष जीशान फारूकी ने पदाधिकारियो के साथ मिलकर केक काटकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का जन्मदिन मनाया और दीर्घायु की कामना की।
यूथ जिलाध्यक्ष जीशान फारूकी ने कहा शिवपाल यादव जी गरीबों के मसीहा हैं और हर धर्म को साथ लेकर चलते हैं छोटों बड़ों का सब का सम्मान करते हैं आने वाला वक्त है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का है बिना प्रसपा के प्रदेश मे सरकार नही बन सकती।शिवपाल यादव जी के नेतृत्व में 2022 का चुनाव बहुत मजबूती से लड़ना है और शिवपाल यादव जी के हाथों को मजबूत करना है
इस अवसर पर पर मुशाहिद मंसूरी विनोद कुमार अनस अंसारी नदीम अंसारी अनिल पंडित गुड्डू समीर खान मुजाहिद चौधरी सालिम फारूकी रिंकू सैनी शादाब सुल्तानी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे

Socialize