मदरसा हुआ गुले गुलज़ार , बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
राज्य सरकार द्वारा दिशानिर्देशों के बाद आज नगर पंचायत अलापुर में मदरसा खुला और आज बुधवार को कक्षा 8 के बच्चों को शासन के दिशानिर्देशानुसार बच्चे आऐ। । अलापुर के बाबा अब्दुल्लाह शाह स्कूल अलापुर में आज कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। राज्य सरकार द्वारा 6 से 8 वीं तक के स्कूल खुलने का भी आदेश जारी होते ही मदरसा को सैनिटाइजर कराया गया। आज मदरसा खुलते ही बच्चे बहुत उत्साहित होकर वहां पहुँचे और 11 माह के बाद बच्चे अध्यापकों से मिलकर बहुत खुश नज़र आए। मदरसा में कोविड से बचाव के लिए सैनिटाइजर मशीन और थर्मामीटर जैसी सभी सेवाएँ उपलब्ध हैं। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक मुहम्मद आदिल खान और शबाना बेगम मुहम्मद फैसल खान ने कोविड -19 से बचाव हेतु जानकारी दी। और उन्होंने बताया कि मदरसा मे सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।। मदरसा मे सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Socialize