दुकानदारों ने कहा साहब यह दुकाने हमारी रोज़ी का इकलौता सहारा है - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

दुकानदारों ने कहा साहब यह दुकाने हमारी रोज़ी का इकलौता सहारा है

दुकानदारों ने कहा साहब यह दुकाने हमारी रोज़ी का इकलौता सहारा है

Share This





बदायूँ । उत्तर प्रदेश  सरकार द्वारा जबसे गैंगस्टर व शराब माफिया की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी हुआ है तबसे जिला प्रशाशन ने कई आरोपियों की संपत्तियों को सील कर चुका है। लेकिन इस कार्यवाही में अब  आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

इसी क्रम में बदायूं शहर के घंटाघर का एक मामला सामने आया है जहां पर प्रशाशन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत अब्दुल्ला मार्किट को सील करने की कार्यवाही कर रही है।लेकिन इस कार्यवाही से आम लोगों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है क्योंकि अब्दुल्ला मार्किट में कई लोगों की दुकाने है जो उनकी रोजी रोटी का ज़रिया है। दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने दुकान किराये पर ली हुई हैं और उनके पास रेंट एग्रीमेंट के सारे कागजात है। दुकानदारों के मुताबिक प्रशासन जबरदस्ती उनसे दुकाने खाली करवा रहा है।दुकानदारों की डीएम बदायूँ व उत्तर प्रदेश सरकार से अपील है कि उनकी दुकाने खाली न कराये जाए क्योंकि कोरोना काल में रोजगार का यही एक सहारा है।


Ads