मर्सिडीज के शोरूम में कार की चाबी लेते हुए आबिद रज़ा और फातिमा रज़ा
आबिद रज़ा ने खरीदी बदायूं जिले की पहली मर्सिडीज़ जीएलएस (MERCDES-GLS) एसयूवी (SUV) कार
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा तेजतर्रार नेता होने के साथ-साथ बहुत शौकीन मिजाज भी हैं ।आबिद रजा का ज़िन्दगी जीने का अन्दाज़ ,रहने उठने बैठने का सलीका ,तरीका भी जनता में चर्चा का विषय बना रहता है तथा खासतौर से नौजवान वर्ग को प्रभावित करता है। आबिद रजा अक्सर बड़े ब्रांड वरसाची, रोलेक्स ,राडो ,एलबी ,डीटा के घड़ी व चशमे पहने नजर आते हैं ।
इसी शौकीन मिज़ाज़ के चलते कल पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मर्सिडीज़ बैंज़ की मर्सिडीज़ जीएलएस की एसयूवी कार खरीदी है यह बदायूँ जिले की पहली मर्सिडीज़ जीएलएस कार है यह कार बदायूँ जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है । यह बहुत कीमती कार हैै।

Socialize