थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 240 ग्राम नशीले पाउडर सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार , भेजा जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों का क्रय विक्रय करने वाले व अवैध शस्त्र लेकर चलने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.02.21 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जालन्धरी चौराहे के पास से अभियुक्त आसिफ कुरैशी पुत्र नासिर कुरैशी निवासी काजी मोहल्ला कस्बा व थाना सहसवान बदायूँ हाल निवासी अफसार कुरैशी मोहल्ला खण्डसारी थाना कोतवाली जनपद बदायूं को 240 ग्राम एल्प्रोक्स (नशीला पाउडर) सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया।

Socialize