पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने रमज़ान व नवरात्रि पर डीएम को लिखा पत्र - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने रमज़ान व नवरात्रि पर डीएम को  लिखा पत्र

पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने रमज़ान व नवरात्रि पर डीएम को लिखा पत्र

Share This


पूर्व मंत्री व पूर्व सदर विधायक  आबिद रजा ने जिलाधिकारी बदायूं को रमज़ान व नवरात्रि के अवसर पर  एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि उम्मीद है कल से रमजान शरीफ का पवित्र महीना शुरू होने वाला है । यह महीना मुस्लिम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं । 

रमजान में सुबह के वक्त सहरी (रोजा रखने का समय शुरू) व शाम के समय इफ्तार( रोजा खोलने का समय ) होता है यह दोनों समय रोजा रखने वालों के लिए बहुत अहम होते हैं इसलिए सेहरी व इफ्तार के समय लाईट व पानी की सख्त जरूरत होती है।

 पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा आपसे अनुरोध है कि आप रमजान के महीने में सहरी व इफ्तार के समय विद्युत विभाग के अधिकारियों को लाइट की आपूर्ति के लिए व जिले के सभी नगर पालिका / नगर पंचायत के अधिकारी (EO) को पानी के साथ-साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए  आदेशित करने का कष्ट करें तथा सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी आप  निर्देशित कर दें कि वह अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्रों में मस्जिदों व मन्दिरो  के आसपास चूना डालने की व्यवस्था करें।

Ads