हर पल आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए 25 बाई 6 फुट की समाजवादी टोपी को तैयार किया गया है, जिसका वजन 25 किलो बताया जा रहा है। इस टोपी का निर्माण दो भाइयों ने मिलकर किया है जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दोनों भाइयों का सपना है कि वो अपनी इस टोपी को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करे।
इस टोपी को शाहगंज में रहने वाले भाई अनीस और फैजल ने तैयार किया है, मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाई खानदानी दर्जी हैं। दोनों भाइयों का कहना है कि उनका खानदान समाजवादी पार्टी का प्रशंसक रहा है।अनीस और फैजल का कहना है कि वो दोनों अखिलेश के बड़े प्रशंसक है इसी के चलते वो उनके लिए कुछ अलग करना चाह रहे थे।जिसके बाद उन्होंने इस समाजवादी टोपी को बना कर तैयार किया है. जिसके लिए उन्होंने पहले इंटरनेट पर खोज की है ताकि इस बार वो विश्व रिकॉर्ड बनाने से न चूंक सके।
टोपी तैयार करने के लिए उन्होंने 51 मीटर डबल अर्ज का खादी कपड़ा लिया, उन्होंने बताया कि इस टोपी को तैयार करने के लिए 6 घंटे लगे. इस टोपी का वजन 10 किलो के करीब है जो 25 फ़ीट लंबी और 6 फुट चौड़ी है. इस टोपी को बनानें में करीब 5,500 रुपए लगे. उन्होंने इसे वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कराने के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन कर दिया है।
अनीस का कहना है कि वो इस टोपी को अखिलेश को भेंट में देना चाहते है। फिलहाल, अनीस और फैजल की बनी टोपी को पहनने के लिए 8 लोगों को उसके अंदर जाना पड़ता है तब कहीं टोपी अपने शेप में आती है।

Socialize