हर पल इलाहबाद । दरअसल यह मामला यूपी के इलाहबाद का है जहाँ पर निकाय चुनाव की मतगणना हो रही थी और यहाँ पर मतगणना के बाद अपनी हार का एलान सुनकर मायूस होकर कांग्रेस प्रत्याशी घर को अपने समर्थकों के साथ निकल चुके थे लेकिन बीच रास्ते में ही उन्हें आरओ का फोन आता है और वो उन्हें उनके जीतने की खबर देता है | इस जीत की घोषणा के बाद भाजपा समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया | वहीँ जल्दबाजी में गलत नतीजा घोषित करने के मामले में डीएम ने आरओ को निलंबित कर दिया है |
शुक्रवार को जब मतगणना चल रही थी तो यहाँ पर मतगणना करने वाले अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने वार्ड नंबर 51 से भाजपा की प्रत्याशी उमा निषाद को विजयी घोषित कर दिया | यहाँ पर भाजपा की जीत और खुद की हार का एलान सुनकर कांग्रेस की प्रत्याशी अल्पना निषाद अपने समर्थकों के साथ वापस घर को लौट गयीं | बीच रास्ते में ही उन्हें राजीव कुमार का फोन आता है और वो उनसे अपनी गलती की माफ़ी मागते हुए बोले कि आप जीत गयी हैं |
इतना सुनते ही अल्पना ख़ुशी से वापस मतगणना केंद्र लौटी और यहाँ पर तब तक अल्पना को जीता घोषित करने से भाजपा समर्थकों ने हंगामा कर ही दिया था | ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों में झडप शुरू हो गयी | अधिकारियों से भी झगडा होने लगा तो स्तिथि को काबू में करने के लिए तुरंत पुलिस बुलाई गयी और मामला शांत कराया गया | डीएम तुरंत मौके पर आये और दुबारा गणना करायी गयी जिसके बाद अल्पना को विजयी बताया गया और लापरवाही के लिए राजीव को निलंबित कर दिया गया |
इतनी बड़ी गलती आखिर हुई कैसे जब इस बात का पता लगाया गया तो पता चला कि वार्ड 51 में कुल 9 बूथ है जिनमे से एक की गणना दो बार कर दी गयी थी | वहीँ बूथ संख्या 538 की evm खोली ही नहीं गयी थी | जब ये evm दुबारा खोला गया तो इसमें कांग्रेस के अधिक वोट निकले जिसके बाद अल्पना को अपनी गलती मानते हुए आरओ राजीव कुमार ने जीता हुआ घोषित किया |

Socialize