हर पल अहमदाबाद । गुजरात में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया,पहले चरण के चुनाव के लिए 89 विधानसभा क्षेत्रो में मतदान हुआ । इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.आज सम्पन्न हुए चुनाव में 68% वोटिंग हुई है.मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है । वही सूत्रों की माने भाजपा और कांग्रेस अपने दावे पर आश्वस्त नही है।
इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े पत्रकार राहुल कँवल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गुजरात चुनाव में भाजपा को बढत है ऐसा उन्होंने भाजपा के सूत्रों के कहे अनुसार लिखा,हलाकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा 150 की नही बस मैजिक नम्बर तक पहुचने का आकलन कर रही है।
ऐ0बी0पी0 न्यूज़ से जुड़े विकास भदौरिया का कहना है कि कई विधानसभा के वोटर से बात करके उन्हें जानकारी हो रही है कि मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी पर की गयी टिप्पड़ी का वोटर पर कोई असर नही हुआ,उन्होंने ये भी दावा किया कि पटेल वोटर के नौजवानो पर कांग्रेस सेंध लगाने में सफल रही है । हलाकि भाजपा को भी कुछ हद तक पटेल वोट मिले है । विकास की ट्विट्टर पर की गयी टिप्पड़ी महत्वपूर्ण है क्युकि वो अक्सर भाजपा के समर्थन वाले टवीट करते रहे है.
ऐ0बी0पी0 न्यूज़ से जुड़े विकास भदौरिया का कहना है कि कई विधानसभा के वोटर से बात करके उन्हें जानकारी हो रही है कि मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी पर की गयी टिप्पड़ी का वोटर पर कोई असर नही हुआ,उन्होंने ये भी दावा किया कि पटेल वोटर के नौजवानो पर कांग्रेस सेंध लगाने में सफल रही है । हलाकि भाजपा को भी कुछ हद तक पटेल वोट मिले है । विकास की ट्विट्टर पर की गयी टिप्पड़ी महत्वपूर्ण है क्युकि वो अक्सर भाजपा के समर्थन वाले टवीट करते रहे है.
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का भी अनुमान है,गुजरात में प्रथम चरण के मतदान के बाद भाजपा सत्ता में वापसी कर सकती है.वही स्थानीय पत्रकरों का दावा है कि शहरो में भाजपा को पहले की तरह वोट मिला है लेकिन ग्रामीण सीटो पर कांग्रेस मजबूती से लड़ी है, इसलिए ठीक ठीक किसी पार्टी की जीत का अनुमान नही लगाया जा सकता है इस बार राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच काँटे की टक्कर है।
Socialize