हर पल लखनऊ । भाजपा और बसपा की ज़ुबानी जंग और तेज़ हो गई है उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा था कि भाजपा की जीत में अगर EVM की भूमिका नहीं है तो बसपा की जीती हुई अलीगढ़ और मेरठ सहित सभी 16 मेयर की सीटों पर बैलेट पेपर से वोटिंग फिर से करायी जाए इससे भाजपा को अपनी पार्टी की हैसियत का अंदाज़ा हो जाएगा,मायावती ने ये बात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के बाद दिया है जिसमें योगी ने कहा था कि अगर EVM से चुनाव में भरोसा नहीं है तो बसपा के मेयर इस्तीफा दे दें,वहां पर बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराया जाएगा।
मायावती ने कहा कि,सच्चाई यह है कि 2014 के लोकसभा और 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने EVM के माध्यम से चुनावी धांधली करके जीत हासिल की और केंद्र और उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि इन दोनों चुनाव में भाजपा को वैसा जनसमर्थन बिल्कुल नहीं मिला था, जैसाकि चुनाव परिणाम दर्शाते हैं.’बसपा सुप्रिमो ने कहा, ‘नगरपालिका और नगर पंचायत के चुनाव में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव हुआ था, वहां पर आखिर भाजपा क्यों पिछड़ गई?
मायावती ने कहा,कि राज्य में इस बार मेयर का चुनाव भी EVM से कराया गया,उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने धांधली करके 16 में से 14 सीट जीत ली गई उन्होंने कहा कि अलीगढ़ और मेरठ में बीएसपी जीती, क्योंकि यहां पर जनता में जर्बदस्त जनउबाल था और ज्यादा गड़बड़ी करने पर चोरी साफ तौर पर पकड़े जाने की भी आशंका थी, जिससे भाजपा की और भी अधिक फजीहत हो सकती थी।
मायावती ने कहा कि,सच्चाई यह है कि 2014 के लोकसभा और 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने EVM के माध्यम से चुनावी धांधली करके जीत हासिल की और केंद्र और उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि इन दोनों चुनाव में भाजपा को वैसा जनसमर्थन बिल्कुल नहीं मिला था, जैसाकि चुनाव परिणाम दर्शाते हैं.’बसपा सुप्रिमो ने कहा, ‘नगरपालिका और नगर पंचायत के चुनाव में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव हुआ था, वहां पर आखिर भाजपा क्यों पिछड़ गई?
मायावती ने कहा,कि राज्य में इस बार मेयर का चुनाव भी EVM से कराया गया,उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने धांधली करके 16 में से 14 सीट जीत ली गई उन्होंने कहा कि अलीगढ़ और मेरठ में बीएसपी जीती, क्योंकि यहां पर जनता में जर्बदस्त जनउबाल था और ज्यादा गड़बड़ी करने पर चोरी साफ तौर पर पकड़े जाने की भी आशंका थी, जिससे भाजपा की और भी अधिक फजीहत हो सकती थी।

Socialize