नई सपा व अखिलेश यादव की आज़म विरोधी व मुस्लिम विरोधी नीतियों के विरोध में सर्वसमाज युवा शक्ति मंच ने किया प्रदर्शन
आज सर्वसमाज युवा शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीओ ने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफसर अली खान व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुशफ्फे के सयुंक्त नेतृत्व में मोहल्ला कबुलपुरा में नई सपा के विरोध में प्रदर्शन किया व सपा मुखिया अखिलेश यादव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की । । मंच के कार्यकर्ताओं के हाथ मे तख्तियां थी जिन पर लिखा था नई सपा मुस्लिम विरोधी है , नई सपा आज़म विरोधी है, नई सपा धोखेबाज़ है, आज़म खान ज़िंदाबाद । मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफसर अली खान व मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुशफ्फे ने सयुंक्त रूप से अपने सम्बोधन में कहा नई सपा मुस्लिम विरोधी व धोखेबाज है अभी हाल ही में विधान सभा के चुनावों में पूरे उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने एक जुट होकर 100 प्रतिशत सपा को वोट दिए। इसके बाबजूद जब मुसलमानो पर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तब सपा के मुखिया अखिलेश यादव की जुवान बन्द हो जाती है और वह चुप्पी साध लेते है कभी भी अपनी जुवान से मुसलमानो के पक्ष में दो अल्फ़ाज़ भी नही बोलते। चाहे हिजाब का मामला हो , चाहे सन्त द्वारा मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक जनक टिप्पणी करने का मामला हो या फिर जनाव आज़म खान साहब से जुड़े मामले हो अखिलेश यादव सभी मामलों पर मौन रहते है। मुसलमानो ने अखिलेश यादव को एक जुट होकर वोट दिये। जिसकी वजह से सपा ने 111 सीटे जीती ।इसके बाबजूद भी अखिलेश यादव के मुंह से मुसलमानो का शुक्रिया अदा करने के लिए दो अल्फ़ाज़ भी नही निकले। आज़म साहब मुसलमानो के नेता है आज उनको जेल में लगभग 2 सालो से भी ज्यादा हो गए अखिलेश यादव ने आज़म खान साहब के फेवर में कितने धरने प्रदर्शन करवाये जबकि आज़म खान साहब समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेम्बर है। अखिलेश यादव ने आज़म साहव के साथ धोखा किया है आज़म साहब को बलि का बकरा बनाया है आज़म साहब को जेल भिजवाने में भी अखिलेश यादव का ही हाथ है अगर अखिलेश यादव का हाथ नही है तो अखिलेश यादव बताए कि उन्होंने आज़म साहब को जेल से छुड़वाने के लिए दो सालों में कितने प्रदर्शन करवाये और उनको जेल से छुड़वाने के लिए कितने प्रयास किए। अखिलेश यादव आज़म विरोधी है अखिलेश यादव ने मुस्लिम नेताओ की सियासत खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । अखिलेश यादव ने मुसलमानों से वोट लेकर हमेशा अपना उल्लू सीधा किया है अखिलेश को मुसलमानो से कभी भी हमदर्दी नही थी। वह कल भी मुस्लिम विरोधी थे और वह आज भी मुस्लिम विरोधी है। अखिलेश यादव और उनकी नही सपा बीजेपी से ज्यादा खतरनाक और घातक है। मुसलमानो के सामने अब अखिलेश यादव जी का असली चेहरा सामने आ गया है अब मुसलमानो को खुलकर अखिलेश यादव का विरोध करना चाहिए और नई सपा का बाइकाट करना चाहिए
इस प्रर्दशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अफसर अली खान, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुशफफे उर्फ टिंकू, राष्ट्रीय महासचिव क़ौसर अली खान, मशशन खान, विकार उद्दीन, वाजिद हुसैन अल्वी, शदाव अहमद, अजमत खान, तालिब, फैसल खान, शारुख खान, शावेद,अज़मत पीरजी, पिन्टू खान, सोहिल, फैजान, जिम्मी मैसी, डॉ नासिर हुसैन,इकबाल खान, शानू सलमानी, फरमान, सलमान, उवैस, डॉ विलाल कादरी,आले मुहम्मद, आमिर, फहीम आदि मौजूद रहे।
Socialize